मुरली विजय को बनाया गया किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में 6 में से पांच मैच गंवाने के बाद शनिवार को खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम ने एक बयान में कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने मुरली विजय को IPL 2016 टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए अपना कप्तान घोषित किया है। हालांकि डेविड मिलर टीम का अहम हिस्सा रहेंगे। वह टीम के एक मजबूत खिलाड़ी हैं। ‘पंजाब की टीम रविवार को राजकोट में तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात लायंस से भिड़ेगी।

मिलर ने अब तक छह पारियों में महज 76 रन जुटाए हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 129 है। वहीं दूसरी ओर विजय ने 6 पारियों में अभी तक 143 रन जोड़ने में कामयाब हुए हैं।

Be the first to comment on "मुरली विजय को बनाया गया किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!