मेहमूद अली बने जिलाध्यक्ष

सीहोर। जिले के अल्पसंख्यकों (अक्लियतों) के नेता सैय्यद मेहमूद अली को अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद् का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पूर्व गर्वनर डॉ.अजीज कुरेशी जी की सहमति, म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव के निर्देश व कुुतुबुद्दिन शेख की अनुसंशा पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इरशाद अहमद व प्रदेश प्रभारी हाजी मिर्जा नूरबेग साहब द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई है। इनकी नियुक्ति पर पुरे जिले के अल्पसंख्यकों में खुशी की लहर देखने को मिली कयोंकि सय्यद मेहमूद अली अल्पसंख्यक नेता होने के साथ-साथ शिक्षित और स्नातक तथा निपूर्ण हैं,

 

जिससे अल्पसंख्यकों को रोजगार एवं शासन द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में अवगत् कराकर एक प्रकार का सेतू का निर्माण करेगें, ताकि अल्पसंख्यक समूदाय के लोग भी मुख्यधारा में रहकर जीवन यापन कर सके और अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई में भरपूर सहयोग मिलेगा।


इनकी नियुक्ति पर बधाई व शुभकामना देने वालों में प्रमुख रुप से ओम वर्मा, बाबूलाल परमार, विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व पार्षद नरेन्द्र खंगराले, मदन जाटव, कमलेश कटारे, नवेद खान, भूरा यादव, आशीष गुप्ता, शेख रईस आष्टा, आमीर पटेल बुदनी, भूरु भाई लाडक़ुई, अफसर भाई, अनीस भाई इछावर, कलीम पठान दोराहा, गुड्डु भाई बरखेड़ा हसन, पप्पु भाई सलकन पुर, नियामत भाई रेहटी, अजमत उल्लाह नसरुल्लाहगंज, रईस भाई तोरनिया, बलवीर भाई सेमरादांगी आदि लोग शामिल है।

Be the first to comment on "मेहमूद अली बने जिलाध्यक्ष"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!