मैकेनिकों की वर्षों पुरानी मांग हुई पुरी

पटवारी ने किया निरिक्षण

मकसपुर के समीप बसेगा मैकेनिक नगर 210 दुकानों का होगा निर्माण

सीहोर। मैकेनिक संघ के जिलाध्यक्ष याकुब कुरेशी ने बताया कि कई वर्षों से अतिक्रमण से बैरोजगार हुए सेकड़ों मैकेनिकों के द्वारा शासन से स्थाई जगह की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री खत्री जी के निर्देश पर मंगलवार को पटवारी द्वारा समाजसेवी याकुब कुरेशी जो कि मैकेनिक संघ के अध्यक्ष भी है को साथ ले जाकर मकसपुर स्थित शासकीय भूमि को चिन्हित कर उस जगह का सीमांकन किया गया।

जिससे मैकेनिकों ने अनुविभागीय अधिकारी, नीरज परमार, लोकप्रिय नेता जसपाल सिंह अरोरा व जनप्रतिनिधि जिन्होने मैकेनिकों की मांग का समर्थन किया है। उनका आभार माना। उल्लेखनीय है कि सीहोर में अतिक्रमण मूहिम के चलते सेकड़ों सडक़ व हाईवे किनारे बस स्टेण्ड स्थित मैकेनिक बैरोजगार हो गये थे और यहां-वहां रोजगार की तलाश में भटक रहे थे। जिनकी मांग यह थी कि उन्हें सभी प्रभावित मैकेनिकों को स्थाई रुप से मैकेनिक नगर बसा कर दुकाने प्रदान की जाये, रोजगार प्रदान किया जाये और शासन से उचित ऋण दिलाया जाये। जिला प्रशासन का व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रुप से याकुब कुरेशी, सतीष, रितेश, अंबु, शंकर ठाकुर, विजय, आशु, शाहरुख, लच्छु, फरिस्ते भाई आदि अनेक मैकेनिक शामिल है।

 

Be the first to comment on "मैकेनिकों की वर्षों पुरानी मांग हुई पुरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!