मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढक़र एक अरब के पार

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के मुताबिक देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च माह के आखिरी में बढक़र एक अरब से अधिक (1.035 अरब) हो गई।

संगठन के बयान में कहा गया है कि इस संख्या में एयरसेल, जियो व एमटीएनएल के फरवरी 2017 तक के आंकड़े शामिल हैं। आलोच्य माह में उपभोक्ताओं की संख्या में कुल मिलाकर 2.187 करोड़ की वृद्धि हुई।

इसके मुताबिक ग्राहक संख्या के आधार पर भारती एयरटेल 30.49 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले नंबर पर है। मार्च महीने में उसे 84,02,064 नए ग्राहक मिले।

इसी तरह 22.269 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन दूसरे स्थान पर रही। मार्च माह में आइडिया सेल्यूलर को 91.4 लाख नए ग्राहक मिले और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 21.12 करोड़ हो गई।

Be the first to comment on "मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढक़र एक अरब के पार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!