मोहर्रम के जुलूस पर गिरी हाईवोल्टेज तार, एक की मौत, 9 झुलसे

औद्योगिक क्षेत्र थाना के हल्दी कला गांव में ताजिया निकलने के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 9 झुलस गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगाकर विरोध जताया।

बुधवार सुबह सैकड़ों लोग ताजिया लेकर निकल रहे थे। इस दौरान हल्दी कला गांव में ताजिया निकलने के दौरान 440 वोल्ट से ताजिया टकरा गया। जिससे बिजली की चपेट में आने एक दर्जन लोग चपेट में आ गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 9 लोग झुलस गए। इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई।

मरने वाले युवक की पहचान मोहम्मद स्माइल उर्फ छोटू 19 के रूप में हुई हैं।

 

जबकि अनिल कुमार, साहनी बानो, अफसाना बेगम और फिरोज व समद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित गांव वालों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। मिर्जापुर मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों को समझाकर मामला शांत कराया।

Be the first to comment on "मोहर्रम के जुलूस पर गिरी हाईवोल्टेज तार, एक की मौत, 9 झुलसे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!