म.प्र.पेंशनर्स समाज व पेंशनर्स ऐसोसिएशन की संयुक्त बैठक संपन्न

सीहोर । म.प्र. पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष के.एल.बैरागी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील दुबे द्वय ने बताया कि शनिवार, दिनांक 8 जुलाई, शनिवार को म.प्र.पेंशनर्स सामज कार्यालय तहसील प्रांगण में सुबह 11 बजे एक संयुक्त बैठक राममूर्ति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पेंशनरों की अनेक समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। जिसमें प्रदेश सरकार के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ दिया गया। किन्तु म.प्र.के पेंशरों को सातवे वेतनमान का लाभ ना देने से म.प्र.के पेंशनरों में भारी रोष एवं निराशा है। शासन से अनुरोध किया गया है कि संविधान का आदर करते हुए। पुराने एवं नये पेंशनरों भेदभाव पूर्ण रवैया अपना  कर सरकार ने अन्याय पूर्ण घोषणा की है। उपेक्षा से पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है और इसी तारतम्य में पुरे म.प्र.में दिनांक 20 जुलाई 2017 को कलेक्टे्रट कार्यालय में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगें।
बैठक में सम्मिलित पेंशनर्स राममूर्ति शर्मा, गौवर्धन दाय मोर, वासू देव मिश्रा, मूलचंद राठौर, रवि धूत, एम.एस.राय, कैलाश खाण्डे, जे.पी.भावसार, सफदर हूसैन नगमी, दिनेश तिवारी, जे.पी.मिश्रा, दिनेश तिवारी, एस.पी.भटवाडेकर आदि अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थितजनों का आभार गोवर्धन मोर ने व्यक्त किया गया।

Be the first to comment on "म.प्र.पेंशनर्स समाज व पेंशनर्स ऐसोसिएशन की संयुक्त बैठक संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!