म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक अयोजित

म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज बाजपेयी की अध्यक्षता में होशंगाबाद में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिपिकों की वेतन विसंगती को दूर करने सम्बंधी प्रतिवेदन गठित समिति द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2017 को शासन को सौंप दिया है। जिसमें लिपिकों के हित की 23 अनुसंशाऐं की गई है। उक्त अनुसंशाओं को शीघ्र लागू करवाने के प्रति शासन का ध्यानाकर्षण करने हेतु लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने दिनांक 31 अगस्त 2017 को जिला मख्यालय पर रैली आयोजित करने का नोटिस दिया है। प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जिला मुख्यालय सीहोर पर दिनांक 31 अगसत 2017 को दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे हनुमान मंदिर न्यू बस स्टेण्ड सीहोर से एक वाहन रेली निकाली जावेगी जो नगर के प्रमख मार्गों से होकर कलेक्टर कार्यालय परिसर में समापन होगी, साथ ही कर्मचारी संघ द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। समस्त कर्मचारी साथियों रेली में भाग लेने की अपील करने वालों में प्रमुख रुप से म.प्र.लिपिक वर्ग शास.कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, जे.बी.सिंह, श्रीमती धर्मवती सिंह अधीक्षक कलेकट्रेट, सचिव सुन्दरलाल राठौर, आदर्श शास्त्री, मनोज गुप्ता, अंशुल शर्मा, एन.पी.खरे, सुधीर दुबे, लखनलाल धावरे अनिल शर्मा, रामबाबू सक्सेना, कमलेश, बिल्बार, दिग्विजयसिंह, अरुण ठाकुर, सुदीप तोमर पटवारी, मुकेश शर्मा, अजय मालवीय, अजय गौतम, रोहित सोनी, राजेन्द्र झलावा, दिलीप राठौर, लता राठौर, चन्द्रकांता गुप्ता, सुनिता मुग्रे, चन्द्रकांता जोशी, राजेन्द्र शर्मा, संजय बाथम, सतीष कुशवाह, आशोक राय, प्रशांत राजपूत आदि अनेक कर्मचारी शामिल हैं।

Be the first to comment on "म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक अयोजित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!