दोस्ती निभाने आया छात्र आईडी छोड़कर भागा

Gwalior : जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) में गुरुवार को बीकॉम पंचम सेमेस्टर के एक छात्र ने उत्तर पुस्तिकाएं देखने के लिए अपनी जगह दोस्त को भेज दिया। कर्मचारियों को शक हुआ तो छात्र से आईडी मांगी, लेकिन छात्र बहाना बनाता रहा। बाद में कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले करने की धमकी दी तो उसने सच उगल दिया। बाद में दोनों छात्र परीक्षा भवन से भाग गए।

घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार को माधव कॉलेज में पंचम सेमेस्टर का छात्र सचिन पवार अपनी कॉपी देखने के लिए परीक्षा भवन आया। लेकिन उसने अपनी जगह अपने दोस्त मयंक गुप्ता को अंदर पहुंचा दिया। इस दौरान मौजूद टीचर रजनी वर्मा को छात्र पर शक हुआ, उन्होंने छात्र से आईडी मांगी। पहले तो छात्र ने मना किया लेकिन बाद में कर्मचारियों की सख्ती के कारण उसने गलती स्वीकार कर आईडी दे दी। उसका कहना था कि सचिन बाहर खड़ा है, इस पर कर्मचारियों ने उसे बुलाकर लाने की बात कही। लेकिन जाने के बाद न वह आया, ना उसका दोस्त। कर्मचारियों ने मामले की रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को दे दी है।

Be the first to comment on "दोस्ती निभाने आया छात्र आईडी छोड़कर भागा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!