यमन में पड़ सकता है पिछले 100 वर्षों का सबसे भयंकर अकाल : संयुक्त राष्ट्र

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर सऊदी अरब नीत गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों को नहीं रोका गया तो यमन में पिछले 100 वर्षों का सबसे भयंकर अकाल पड़ सकता है। यमन में संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों की समन्वयक लिसे ग्रांडे ने बताया कि अगर यमन मे युद्ध जारी रहा तो अगले तीन महीनों में वहां के लगभग एक करोड़ 30 लाख लोगों के समक्ष अकाल का खतरा पैदा हो जाएगा।

एक न्यूज एजेंसी ने उनके हवाले से कहा कि हम लोग 21वीं सदी में प्रवेश कर चुके हैं और यह सोचा भी नहीं जा सकता है कि यमन में आने वाले दिनों में अकाल पड़ सकता है जैसा कि इथियोपिया, बंगाल और सोवियत संघ के कुछ हिस्सोें में काफी पहले देखा जा चुका है। हम में अधिकतर को भरोसा है कि ऐसा नहीं होगा लेकिन फिर भी वास्तविकता यह है कि यमन में ठीक ऐसा ही हो रहा है और हम इसे देख सकते हैं।

यमन में पिछले तीन वर्षों से खतरनाक गृह युद्ध जारी है और वहां ईरान समर्थित विद्रोहियों से सऊदी अरब गठबंधन नीत सेनाएं लड़ रही हैं। देश की मुद्रा में काफी गिरावट आ गई है और पिछले एक माह में खाने पीने की वस्तुओें के दाम दोगुने हुए हैं। – एजेंसी

Be the first to comment on "यमन में पड़ सकता है पिछले 100 वर्षों का सबसे भयंकर अकाल : संयुक्त राष्ट्र"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!