युवाओं को ले डूबेगी नशे की लत-राहुल सिंह

सीहोर। 26 जून 2017 अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में कार्यशाला का आयेाजन किया गया। जिसमें लगभग 70 नशा मुक्त हुए व्यक्तियों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में श्री वी.पी.सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि आज हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है नशा। शहर में युवाओं और बच्चों में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। मादक पदार्थ के शोकिन यह लोग उसे पाने के लिये किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। जिसके कारण अपराध बढ़ रहे हैं। बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिये एवं देश के उज्जवल भविष्य के लिये संकल्प संस्था को चाहिये कि वह नगर के युवाओं के मध्य समझाईश अभियान चलाये तथा जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही पुलिस को चाहिये की वह शक्ति करे ताकि हर चौराहों पर असानी से उपलब्ध होने वाला मादक पदार्थ नशे पर अंकुश लग सके। इस मौके पर संचालक श्री राहुल सिंह ने कहा कि युवाओं को ले डुबेगी नशे की लत। उन्होने कहा कि आज अधिकाश्ंा छात्र जाने-अनजाने में गलत ट्रेक पर चले जाते हैं और फिर अपनी व परिवार की जिन्दगी तबाह कर देते हैं। ऐसे नशे में फस चुके व्यक्ति को चाहिये कि वो जब भी नशे से बहार निकल सकते हैं, जब कि उनकी जिन्दगी का कोई उद्देश्य हो तथा उस उद्देश्य को पाने के लिये वह व्यक्ति अपना पुरा मन लगाकर अपना उद्देश्य प्राप्त कर सके। इस मौके पर नशा मुक्त हुए व्यक्तियों ने भी अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये। इस दौरान विनायक व्यास ने कहा कि मैं नशा छोडक़र ही कर पाया अपनी व्यवस्थित जिन्दगी। इस दौरान संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के वार्ड प्रभारी ने कहा कि केन्द्र में भर्ती लोगों में युवा नशा पीडि़त  की संख्या अधिक है, जो कि चिन्ता का विषय है। केन्द्र प्रभारी नटवर कुशवाह ने कहा कि नशा समाज में बड़ती हुई बीमारी है। इसको रोकना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित व्ही.पी.शर्मा, संजय मूले, अमित जैन, मनीष सोनी, अखिलेश जायसवाल, ओमप्रकाश ठाकुर, पंकज मेवाड़ा, अर्विन्द वर्मा, रितेश महेश्वरी आदि लोग उपस्थित थे।

Be the first to comment on "युवाओं को ले डूबेगी नशे की लत-राहुल सिंह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!