यूपी विधानसभा चुनाव 2017: तीसरे चरण का मतदान खत्म, सबने किया जीत का दावा

लखनऊ। यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया। आज 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले गए। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चली। आज जिन स्थानों पर वोट डाले गए, वो सपा के गढ़ कहे जाते हैं।
मुलायम सिंह यादव, यूपी मुखिया अखिलेश ने अपने मत का प्रयोग किया
आज सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, यूपी मुखिया अखिलेश ने अपने मत का प्रयोग किया और दावा किया कि यूपी में फिर से पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनेगी। मुलायम ने अपने परिवार के साथ सैफई में वोट डाला। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी चुनावी हिंसा की खबर नहीं है।
3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग की खबर
दोपहर 3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग की खबर है।
मतदान के शुरुआती दौर में ही बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया।
जानिए पूरे दिन क्या-क्या हुुआ
5:00 बजे: तीसरे चरण का मतदान खत्म
4:55pm: कानपुर साउथ में चुनावी हिंसा, नटराज सिनेमा के बाहर जबर्दस्त पथराव। कई लोगों के सिर फोड़े गए। गाड़ियां तोड़ी गईं। जमकर हुआ हंगामा।
04:51 PM यूपी चुनाव: तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।
04:45 PM कन्नौज में दोपहर तीन बजे तक 54.33% मतदान।
04:46 PM आरएसएस के लोग कहते हैं, आजम पाकिस्तान चले जाएं। क्या हिन्दुस्तान सिर्फ उनका है। गंगा जमुना क्या सिर्फ एक धर्म की हैं। जो गंगा के नाम पर वोट मांगते हैं उन्होंने 5 रुपये भी नहीं भेजा: आजम खान कौशांबी में
4: 20 pm: हरदोई-आठो विधानसभा के लिए 3 बजे तक 53.94% मतदान
हरदोई में 52.08%
सवायजपुर में 54.81%
शाहाबाद में 56.68%
गोपामऊ में 55.03%
सांडी में 53.33%
बिलग्राम में 55.81%
बालामऊ में 49.52%

Be the first to comment on "यूपी विधानसभा चुनाव 2017: तीसरे चरण का मतदान खत्म, सबने किया जीत का दावा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!