राज्य शासन के शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि

वित्त विभाग ने जारी किये आदेश

भोपाल : राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। महँगाई भत्ता वृद्धि संबंधी आदेश आज वित्त विभाग ने जारी किया है।

जारी किये गये आदेश के अनुसार एक दिसम्बर, 2016 का वेतन, जो माह जनवरी-2017 में देय होगा, उसमें महँगाई भत्ता बढ़ी हुई दर के साथ 132 प्रतिशत की दर पर वेतन के साथ दिया जायेगा। माह जुलाई-2016 से नवम्बर-2016 तक की अवधि का देय राशि का भुगतान वित्त वर्ष 2017-18 में किया जायेगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा अलग से आदेश जारी किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों को एक जनवरी, 2016 से वेतन के साथ 125 प्रतिशत की दर पर महँगाई भत्ता दिया जा रहा है।

Be the first to comment on "राज्य शासन के शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!