राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में शुरू हुआ मतदान, योगी ने डाला पहला वोट

लखनऊ। देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में सोमवार 10 बजे मतदान शुरू हो गया। योगी आदित्यानाथ ने सबसे पहले मतदान किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद मतपेटियां हवाई जहाज से दिल्ली भेजी जायेंगी। वोटों की गिनती दिल्ली में ही होगी। राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रपति के चुनाव में सांसद और विधायक मतदाता होते हैं। उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इसमें 403 विधायक हैं, जिनमें भाजपा व उनके सहयोगी 325, सपा के 47, बसपा के 19, कांग्रेस के 07, राष्ट्रीय लोकदल के एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो सपा और बसपा के 10 से ज्यादा विधायक मीरा कुमार के बजाय रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करेंगे। ऐसे में यहां उनका पलड़ा भारी दिख रहा है।

Be the first to comment on "राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में शुरू हुआ मतदान, योगी ने डाला पहला वोट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!