राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मध्यप्रदेश के तीन कलेक्टर को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

भोपाल : मध्यप्रदेश के तीन कलेक्टरों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर श्री पी. नरहरि,

saea

जबलपुर कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी

saer

और झाबुआ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना को सम्मानित किया।

sax

इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत, राज्यमंत्री द्वय श्री रामदास आठवले और श्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद थे।

सम्मानित कलेक्टरों ने अपने-अपने जिले में निर्बाध अभियान में अधिक से अधिक भवनों में दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुविधाजनक वातावरण निर्मित किया है। उन्होंने विशेष प्रयास करते हुए जिले के शासकीय और निजी भवनों में रैम्प, ब्रेल लिपि के साइन बोर्ड, टॉयलेट आदि बनवाने तथा दिव्यांगजनों के लिए बाधा मुक्त माहौल बनाने के असाधारण प्रयास किये।

Be the first to comment on "राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मध्यप्रदेश के तीन कलेक्टर को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!