रासेयो और एसबीआई का डिजिटल इंडिया व डिजिटल बैंकिंग पर संयुक्त जागरूकता अभियान

राज्य स्तर लांचिंग 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे

भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना और भारतीय स्टेट बैंक के डिजिटल बैंकिंग जागरूकता अभियान की राज्य-स्तरीय लांचिंग मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर करेंगे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी, रासेयो के अधिकारी और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री निवास में लांचिंग कार्यक्रम के बाद 12.30 बजे भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा न्यू मार्केट में व्यक्तिगत जनसम्पर्क कर लोगों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में समझायेंगे। साथ ही रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर कैशलेस ट्रांजेक्शन की महत्ता को समझाया जायेगा।

डिजिटल बैंकिंग के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के लिये रासेयो स्वयंसेवक और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए पूरे प्रदेश में जनसामान्य को कैशलेस संव्यवहार को आसान बनाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश स्तर पर एनएसएस के विद्यार्थियों को बैंक अधिकारियों द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन की विधियों एवं उनके उपयोग की जानकारी देने के लिये लघु प्रशिक्षण दिये जायेंगे। रासेयो स्वयंसेवक मास्टर ट्रेनर के रूप में अभियान को गति देने का काम करेंगे। शिविर के जरिये प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा द्वारा विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं।

Be the first to comment on "रासेयो और एसबीआई का डिजिटल इंडिया व डिजिटल बैंकिंग पर संयुक्त जागरूकता अभियान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!