राहुल पर पत्थर फेंकने के आरोप में एक बीजेपी नेता गिरफ्तार, देश भर में प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली. गुजरात के बाढग़्रस्त इलाके के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य भर में प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है.राहुल पर हुए पथराव के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर पत्थरबाजी का विरोध किया. दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर भी उग्र प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने इसके लिए संघ और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल गांधी ने कहा कि वे न हमलों से डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हमला कराते हैं वे उसकी निंदा क्यों करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वर्कर ने इतना बड़ा पत्थर मारा मेरी कार पर, मेरे पीएसओ को लगी. यही पीएम मोदी और बीजेपी की राजनीति का तरीका है इसमें क्या कहा जा सकता है. इन्हें जो करना है करने दीजिए. दूसरी तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी को ही घेरते ही पूछा है कि उन्होंने दौरे पर बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाने से इनकार क्यों किया? उधर, बीजेपी के सियासी झटके झेल रहे यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं. पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा, ‘यह पूर्व नियोजित साजिश है. यह भाजपा, आरएसएस द्वारा जानलेवा हमला है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी का शुरुआत से यही रवैया रहा है. उन्होंने कहा, ‘1947 से अभी तक बीजेपी यही करती रही है. गोडसे से लेकर अब तक ऐसा ही होता रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- हमने चार लोगों का नाम अपनी शिकायत में दिया है. यह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के लोग हैं. अब उनको छोड़ दिया गया है. ऐसा क्यों हो रहा है? गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित गुजरात में शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनकी कार पर पत्थर फेंका और उन्हें काले झंडे दिखाए. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए. इसके चलते राहुल को एक सभा में अपना संबोधन बीच में खत्म करना पड़ा और वह वहां से चले गए. पुलिस ने बताया कि राहुल गांधी की कार के पीछे का शीशा टूट गया.

Be the first to comment on "राहुल पर पत्थर फेंकने के आरोप में एक बीजेपी नेता गिरफ्तार, देश भर में प्रदर्शन जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!