रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर और इरेडा के मध्य 31 जनवरी को होगा एग्रीमेंट

रीवा सौर परियोजना ने मध्यप्रदेश को देश में ही नहीं बल्कि विश्व के सौर ऊर्जा के मानचित्र पर पहचान दिलाई है। परियोजना के लिये प्राप्त टैरिफ देश में न्यूनतम टैरिफ रहा है। विश्व बैंक द्वारा भारत में सौर पार्क के आधारभूत संरचना विकास के लिये 100 मिलियन डॉलर के ऋण का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 75 मिलियन डॉलर का ऋण, 23 मिलियन डॉलर का क्लीन टेक्नालॉजी फण्ड और 2 मिलियन डॉलर का तकनीकी सहयोग फण्ड है।

विश्व बैंक के सहयोग से सौर पार्क विकसित करने के लिये ऋण प्राप्त करने वाली रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड पहली कम्पनी है, जिसने इस तरह का नवाचार का प्रयोग कर नया मानदण्ड स्थापित किया है। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा क्रय की जाने वाली विद्युत के भुगतान की सुनिश्चितता के लिये राज्य गारंटी का प्रावधान किया गया है। राज्य की यह पहल राज्य की परियोजना स्थापना में गंभीरता का परिचायक है तथा यह कम टैरिफ प्राप्त करने में अति महत्वपूर्ण साबित हुई है।

Be the first to comment on "रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर और इरेडा के मध्य 31 जनवरी को होगा एग्रीमेंट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!