रीवा जिला कोर्ट में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, वकील-जज कुर्सी छोडक़र भागे

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब कहीं भी किसी समय किसी के ऊपर गोली दाग देते हैं तथा पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में पूरी तरह फैल नजर आ रही है. रीवा जिला कोर्ट में शातिर अपराधियों ने जज के सामने युवक को गोली मार दी. अदालत में हुई फायरिंग से घबरा कर वकील-जज अपनी कुर्सी छोडक़र भागने लगे. बदमाश गोली मारकर भाग रहे थे लेकिन बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है.पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 9 एमएम का पिस्टल बरामद कर लिया है. कोर्ट परिसर में अचानक गोली चलने की खबर से पूरा शहर स्तब्ध रह गया है. इस दुर्घटना से सूचना कोर्ट परिसर हिल गया.

गोली चलने से एक युवक को जख्मी होना बताया गया है. गोली चालान की सूचना पाकर तत्काल ही मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गये अपराधी को सिविल लाइन पुलिस लाकर पूछताछ कर रही है. अदालत परिसर में गोली चलाने से सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आ रही है. कोर्ट के अंदर बिना चेकिंग कैसे कोई पिस्टल लेकर चला गया. कोर्ट में मौजूद गार्ड ने कोई तलाशी क्यों नहीं लीं. फिलहाल इन सब सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे

Be the first to comment on "रीवा जिला कोर्ट में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, वकील-जज कुर्सी छोडक़र भागे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!