रैली और प्रतियोगिता कर मनाया जाएगा उपभोक्ता दिवस

कदम-कदम पर हो रहा उपभोक्ताओं का शोषण-विष्णु प्रजापति
सीहोर। आज ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री, अधिक दाम, ग्यारन्टी के बाद सर्विस नहीं देना, हर जगह ठगी, कम नाप-तौल इत्यादि संकटों से घिरा है। ग्राहक संरक्षण के लिए विभिन्न कानून बने हैं, इसके फलस्वरूप ग्राहक आज सरकार पर निर्भर हो गया है। जो लोग गैरकानूनी काम करते हैं, जैसे- जमाखोरी, कालाबाजारी करने वाले, मिलावटखोर इत्यादि को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता है। जिसके कारण कदम-कदम पर उपभोक्ता खुलेआम ठगा जा रहा है। उक्त विचार शहर के सम्राट कम्प्लेक्स में आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की एक विशेष बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति ने व्यक्त किए।


श्री प्रजापति ने कहा कि ग्राहक चूंकि संगठित नहीं हैं इसलिए हर जगह ठगा जाता है। ग्राहक आन्दोलन की शुरूआत यहीं से होती है। ग्राहक को जागना होगा व स्वयं का संरक्षण करना होगा। आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में परिषद द्वारा आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रैली, प्रतियोगिता के साथ उपभोक्ताओं के शोषण को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर परिषद के शहराध्यक्ष नरेश आसुदानी, गणेश चौरसिया, मनोज दीक्षित मामा, जुबेर कुरैशी, लक्ष्मीनारायण, अभिषेक परमार, उमेश राय, भूपेन्द्र परमार, विशाल ठाकुर, राजेश कुशवाहा, जय प्रकाश सेन, सुनील प्रजापति और शम्भू राठौर आदि शामिल थे।
०००००००००००

Be the first to comment on "रैली और प्रतियोगिता कर मनाया जाएगा उपभोक्ता दिवस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!