रोड शो में बोले कमलनाथ, भाजपा से मुक्ति चाहती है प्रदेश की जनता, बदलाव तय

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पहली बार कमलनाथ भोपाल पहुंचे। नव नियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ की ताजपोशी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को रोड शो किया। इसके बाद कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है। उसकी आवाज है – भाजपा हटाओ और प्रदेश बचाओ। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में किए गए फेरबदल के चलते कमलनाथ को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।
 
रोड शो के दौरान कमलनाथ ने कहा , ‘राज्य का हर वर्ग परेशान है। नौजवान भटक रहा है, किसान और व्यापारी दुखी हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, आज जो भीड़ जमा हुई है, वह जनता की आवाज उठा रही है।’
 
कमलनाथ ने कहा, ‘राज्य की जनता की आवाज है कि भाजपा हटाओ और प्रदेश बचाओ। राज्य में बदलाव की हवा चल रही है और बदलाव तय है।’ कमलनाथ मंगलवार को वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। यहां पदभार संभालने के बाद पार्टी जनों, विधायकों आदि की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और आगामी रणनीति तय करेंगे।

Be the first to comment on "रोड शो में बोले कमलनाथ, भाजपा से मुक्ति चाहती है प्रदेश की जनता, बदलाव तय"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!