वायु सेना में AIRMEN बनने का सुनहरा मौका, 29 सितंबर तक करें आवेदन

भारतीय वायु सेना ने एयरमैन के पदों पर भर्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’ ट्रेड में की जाएंगी। इन पदों के लिए केवल अविवाहित युवक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर को समाप्त होगी। योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर:-

ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड
योग्यता

— मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 फीसदी अंकों और मैथ्स, फिजिक्स व इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हों। या
— न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो।

डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हों। डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने पर दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

मेकेनिकल स्ट्रीम (इन विषयों में से एक में हो इंजीनियरिंग डिप्लोमा)
मेकेनिकल इंजी., मेकेनिकल इंजी. (डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग), मेकेनिकल इंजी. (फाउंड्री टेक्नोलाॠजी), मेकेनिकल इंजी. (मशीन टूल मेटेनेंस एंड रिपेयर्स), मेकेनिकल इंजी. (रेफ्रिजेरेशन एंड एसी), मेकेनिकल इंजी.(टूल एंड डाई), मेकेनिकल इंजी. (प्रोडक्शन), मेकेनिकल इंजी. (फेब्रिकेशन टेक्नोलाॠजी), मेकेनिकल इंजी. (कैड/ कैम डिजाइन एंड रोबोटिक्स), मेकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी), मैन्युफैक्चरिंग इंजी./ टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इंजी., ऑटोमोबाइल इंजी., एडवांस्ड डिप्लोमा इन रेफ्रिजेरेशन एंड एसी, मेकेट्राॠनिक्स।
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी स्ट्रीम (इन विषयों में से एक में हो डिप्लोमा)
इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एविआॠनिक्स, इलेक्ट्राॠनिक्स (फाइबर आॠप्टिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजी., इलेक्ट्राॠनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजी., इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजी., इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी., इंस्ट्रूमेंटेशन इंजी./ टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजी., टेलिकम्यूनिकेशन इंजी./ टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजी., कंप्यूटर साइंस एंड इंजी., कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

ग्रुप ‘वाई’ (नाॠन-टेक्निकल) ट्रेड
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हों।
सूचना : ऑटोमोबाइल टेक्निशियन, जीटीआई, आईएएफ (पी), आईएएफ (एस) और म्यूजिशियन ट्रेड वाले उम्मीदवार इस ग्रुप के लिए आवेदन न करें।

ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।

ग्रुप ‘एक्स एंड वाई’ ट्रेड
योग्यता (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों के लिए): न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हों।

आयु सीमा
अभ्यर्थी का जन्म 7 जुलाई 1997 और 20 दिसंबर 2000 के बीच हुआ हो। आयु की गणना में दोनों तारीखें भी शामिल होंगी।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड (ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) और ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) के लिए)
– कद : 152.5 सेमी.।
– सीना : कद के अनुपात में हो। फुलाने पर सीना अपने मूल आकार से पांच सेमी. तक बढ़ना चाहिए।
– वजन : कद और आयु के अनुपात में।

वेतनमान (ग्रुप के अनुसार)
— ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड के लिए 26,685 रुपये सहित कई भत्ते मिलेंगे।
— ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड के लिए 23,535 रुपये सहित कई भत्ते दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को अडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1 देना होगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।

लिखित परीक्षा के आयोजन से पहले वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उनके प्रमाणपत्रों का डिटेल्ड वेरिफिकेशन (विस्तृत रूप से सत्यापन) किया जाएगा। इस दिन मांगे गए सभी दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर जानी होंगी।

परीक्षा का स्वरूप (ग्रुप के अनुसार)
ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड: इसमें इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। यह बारहवीं स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड: इसमें इंग्लिश और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) से जुड़े सवाल होंगे। इंग्लिश के प्रश्न बारहवीं स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

ग्रुप ‘एक्स एंड वाई’ ट्रेड: इन दोनों ग्रुप के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चार विषयों (इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस) से सवाल पूछे जाएंगे। इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स के सवाल बारहवीं स्तर के होंगे। इस परीक्षा के लिए 85 मिनट का समय दिया जाएगा।

सूचना: अभ्यर्थी ग्रुप ‘एक्स’ या ग्रुप ‘वाई’ या दोनों ग्रुप पास कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स में पास होंगे, उनको ग्रुप ‘एक्स’ में सफल माना जाएगा। वहीं, इंग्लिश और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप ‘वाई’ में सफल माना जाएगा। जबकि इन चारों विषयों में पास होने पर ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’, दोनों में सफल माना जाएगा। ग्रुप ‘एक्स’ के लिए केवल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक ही आवेदन के योग्य हैं।

परीक्षा केंद्र
अंबाला, नई दिल्ली, कानपुर, बैरकपुर (कोलकाता), जोधपुर, मुंबई, बेंगलुरु, तामब्रम (चेन्नई), भुवनेश्वर, बिहटा (पटना), गुवाहाटी, सिकंदराबाद, कोच्चि और भोपाल।

अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता के अनुसार कोई भी तीन परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट (www.airmenselection.gov.in) के होमपेज पर दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन फॉर शिड्यूल टेस्ट क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरें।

इसके बाद फॉर्म को सब्मिट करें और उसका कलर प्रिंटआउट निकाल लें। फिर प्रिंटआउट को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें। प्रिंटआउट पर पता भी दिया होगा।

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
29 सितंबर 2016
ऑनलाइन फॉर्म के प्रिंटआउट स्वीकार होंगे: 13 अक्टूबर 2016 तक
फोन : 011-25699606

Be the first to comment on "वायु सेना में AIRMEN बनने का सुनहरा मौका, 29 सितंबर तक करें आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!