विद्यार्थी अच्छे अधिकारी के साथ अच्छे नागरिक भी बनें

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने होशंगाबाद के नर्मदा महाविद्यालय में किया संस्कृति भवन का भूमि-पूजन

भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि विद्यार्थी उच्च अधिकारी बनने के सपने को जरूर पूरा करें। साथ ही देश के अच्छे नागरिक बनने की कोशिश भी करें। श्री पवैया ने यह बात होशंगाबाद के नर्मदा महाविद्यालय में कही। श्री पवैया ने 62 लाख 95 हजार की राशि से बनने वाले संस्कृति भवन का भूमि-पूजन किया। भवन पूरी तरह से जन-भागीदारी से निर्मित किया जायेगा।

श्री पवैया ने कहा कि परीक्षा एवं परिणाम सही समय पर आयें, इसके लिये प्रोफेसर, विद्यार्थी और शासन मिलकर काम करे। यह तीनों अंग उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता भी बढ़ायें।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी संबोधित किया। बताया गया कि महाविद्यालय से सबसे ज्यादा केम्पस सिलेक्शन होता है। जुलाई में 110 विद्यार्थी का चयन विभिन्न कम्पनी में हुआ है। अभी 14 कम्पनी केम्पस सिलेक्शन के लिये आ रही हैं।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मार्ट-फोन वितरित

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने होशंगाबाद के शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में छात्र सम्पर्क योजना में विद्यार्थियों को स्मार्ट-फोन दिये। श्री पवैया ने गृह विज्ञान महाविद्यालय के साथ नर्मदा महाविद्यालय, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया, एम.जी.एम. महाविद्यालय इटारसी, कुसुम महाविद्यालय सिवनी-मालवा, महाविद्यालय बाबई, कन्या महाविद्यालय पिपरिया, शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी, शासकीय महाविद्यालय सुखतवा और महाविद्यालय बनखेड़ी के विद्यार्थियों को भी स्मार्ट-फोन वितरित किये। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे और पूर्व मंत्री श्री मधुकर राव हर्णे भी मौजूद थे।

 

Be the first to comment on "विद्यार्थी अच्छे अधिकारी के साथ अच्छे नागरिक भी बनें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!