विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ऑक्सफोर्ड विद्यालय में हुई कार्यशाला

सीहोर। शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय सीहोर से क्लिीनिकल सायकोलाजिस्ट डॉ. राहुल शर्मा द्वारा स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों को मानसिक तनाव के बारे में अवगत कराया, साथ ही इस मानसिक तानव से निजात पाने के लिए आमने-सामने बातचीत करना, ठीक से आहार लेना, शारीरिक परिश्रम करना एवं खुश रहना जैसे उपाय बताए।


डॉ. शर्मा ने आज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल के युवाओं में सबसे बड़ी मानसिक बीमारी है, सेल्फीटिस (छोटी-छोटी बात पर सेल्फी लेना) और नोमोफोबिया (मोबाईल न होने पर होने वाली बैचेनी) जिससे हर एक व्यक्ति को दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को काउंसिलिंग के लिए डॉ. शर्मा ने जिला चिकित्सालय सीहोर (ट्रामा सेंटर) में मुफ्त इलाज व परामर्श लेने की राय भी दी।
कार्यशाला में संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन ने बच्चों को सायको नामक बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया। साथ ही प्राचार्य बीना जे. कुरियन ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिए, तनाव के कारण हम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन नही कर पाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन आफरीन बानो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ऑक्सफोर्ड विद्यालय में हुई कार्यशाला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!