वैश्य महासम्मेलन की चिंतन बैठक रविवा को सलकनपुर देवी धाम पर

प्रदेशाध्यक्ष व राजस्वमंत्री गुप्ता होंगे शामिल
सीहोर। प्रदेश के लाखो वैश्य घटको के प्रतिनिधित्व की सक्रिय व अग्राणी एक मात्र संस्था म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा भोपाल संभाग की चिंतन बैठक आगामी 16 जुलाई 2017 दिन रविवार को प्रात: 10 बजे सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम पर आयोजित  कि गई है। जिसमे वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष व म.प्र. शासन के राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई सीहोर के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक भोपाल  संभाग के समस्त जिलो के पदाधिकारी, प्रभारी सहित संगठन के प्रदेश महामंत्री जगदीश मित्तल, महामंत्री सुधीर अग्रवाल, संभागिय अध्यक्ष, चन्द्र कुमार जैन, सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार व रेहटी तहसील के प्रभारी राजेन्द्र झाबक व अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि वैश्य सम्मेलन की चिंतन बैठक को लेकर तैयारिया प्रारंभ कर अन्तिम रूप दिया जा रहा है, साथ ही ग्राम पंचायत से लेकर वार्ड इकाईयों का गठन कर एवं उनके माध्यम से प्रत्येक स्तर पर अजीवन सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। चिंतन बैठक में संगठन को सशक्त बनाने वैश्यजनो की समस्याओं के हल करने के साथ गहन विचार विमर्श होगा। वहीं चिंतन बैठक के माध्यम से समाज मे क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के बारे मे भी विस्तार से चिंतन व परिचर्चा होगी। उक्त चिंतन बैठक में शामिल होने की अपिल आशीष गुप्ता,  चन्द्र शेखर गुप्ता, राजेन्द्र झावक, ब्रजमोहन सोनी, कैलाश खुराना, नारायण प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र जैन, हरिश प्रसाद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सतीश गुप्ता, रामेश्वर माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, राजेश गुप्ता ने की है।

Be the first to comment on "वैश्य महासम्मेलन की चिंतन बैठक रविवा को सलकनपुर देवी धाम पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!