शहर के क्षेत्र में निर्मित सड़कों की हालत जर्जर !

युवा पत्रकार आयन की रिपोर्ट 

Sehore : हाउसिंग बोर्ड से गणेश मंदिर  तक सड़क  लाखों रूपये से सड़क बनाया गया था। परन्तु घटिया निर्माण के कारण सड़क से डामरीकरण गायब हो चुका है। घटिया निर्माण होने के कारण सड़क जगह-जगह उखड़ रहा है,  सड़क जगह जगह डामर उखड़ गई है एवं दो से तीन फ़ीट  तक गड्ढे हो चुके हैं। इसके कारण कारण पैदल चलना , साइकिल, गाडी  से सड़क पर चलना तक  मुश्किल हो गया है। हर रोज राहगीर सड़क में गिर रहें है, परन्तु अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, कई बार विभागीय अधिकारियों अवगत करा चुके है, इसके बाद भी सुध नही ले रहे है।

विभागीय अधिकारियों कि लापरवाही के कारण आज क्षेत्र में  निर्मित सड़को का हालत खराब है। लाखों रुपए या विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर राद्यिा का गड़बड़झाला किया जाता है, इन सड़को पर  पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। देखरेख के अभाव में निर्मित सड़को कि हालत दिनो दिन दयनीय होते जा रही है। जिसका खामयाजा क्षेत्र के जनता भुगत रहे है।

मोहम्मद आरिज़  खान ने बताया कि “सड़क पर चलना जान जोखिम डालना है। हर रोज विद्यार्थी व राहगीर सड़क में दुर्घटना के शिकार हो रहे है   सड़क खराब होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर लाइटें भी नहीं हैं, इस वजह से शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है। इससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है। “

मुख्यमंत्री की घोषणा वाली सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दें

लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह  बताया कि “राज्य शासन द्वारा राजमार्गों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव तथा अधोसंरचना विकास के उद्देश्य से पृथक एम.पी.आर.आर.डी.सी. का गठन कर कार्य करवाए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी स्टेट हाइवे का सुदृढ़ीकरण, उन्नतिकरण तथा संधारण का कार्य शीघ्र किया जाय “।

Be the first to comment on "शहर के क्षेत्र में निर्मित सड़कों की हालत जर्जर !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!