शहर में पानी की किल्लत के चलते मेहमान साथ में ला रहे है पानी

सीहोर :- शहर में पानी की हय तोबा मची हुई है तो वही सीहोर में आसपास से आने वाले लोग अपने साथ पानी भी लेकर साथ ला रहे है ! भोपाल से आई अरूबा खान अपने परिवार के साथ नाना -नानी के घर कार में पानी की केने  साथ लेकर आई है ! पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया को बताया के सीहोर शहर में जिस तरह की पानी की किल्लत हो रही है ! उसे बचने के लिए हमारा परिवार साथ में पानी के केने  लाया है !
आप को बता दे  क़स्बा
क्षेत्र में बोर वेल होते हुए भी पानी की सप्लाई 10 दिन से नहीं दी जा रही है  ! जिस के चलते पानी की हाय तोबा मची हुई है  !

तो वही पानी के टैंकर मालिक 300 से 400 रुपये दिए जाने पर भी पानी नहीं दे रहे है ! इंदौर नाका निवासी मुन्ना कुशवाहा का कहना है के पानी बोर में सुख रहे जिस के  चलते पानी के टैंकर नहीं भरे जा रहे है !  पानी की सप्लाई देना

संभव नहीं है !  तो वहीं  बिजली कटौती भी की जा रही है ! 

Be the first to comment on "शहर में पानी की किल्लत के चलते मेहमान साथ में ला रहे है पानी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!