शहिदों की आत्मशांती के लिए निकाला केन्डल मार्च

सीहोर। उरी में हुई आंतकी हमले में शहिद हुए वीर सैनिकों को श्रंद्वाजली देने व आंतकी घटना के विरोध में समजा सेविका अनुपमा तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय भक्तों ने एक केन्डल मार्च कोतवाली चौराहा से निकाला। जो मैन रोड़ होते हुए लीसा टाकिज चौराहे पर श्रंद्वाजली के पश्चात समापन हुआ। समापन के पूर्व नगर वासियों ने केन्डल जलाकर व श्रंद्वासुमन पुष्प अर्पित कर शहिदों को
भावनात्मक श्रंद्वाजली अर्पित की। इस अवसर पर समाजसेविका अनुपमा तिवारी संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत को इन आंतकबादी घटनाओं का मुहतोड जबाब देना
होगा। आज हम सभी नगरवासी यह दो मिनट का मौन रख उन्है श्रंद्वासुमन अर्पित करते है।

suresh

इस अवसर पर अंकित तिवारी मनोज महेश्वरी, सुरेश जायसवाल, दिनेश गांधी, विनोद सोलंकी, कमलेश आर्य, नब्बू टेलर, रघु, बब्लु, अनुप कौशल, रजत तिवारी,
दिव्याश्ंा सोलंकी अन्य उपस्थित नागरिकों ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया, और आंतकी घटना का विरोध किया।

Be the first to comment on "शहिदों की आत्मशांती के लिए निकाला केन्डल मार्च"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!