श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ में बह रही है ज्ञान की गंगा

सीहोर। स्थानीय नूतन स्कूल में चल रहे चार दिवसीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ में सुबह से सेकड़ों धर्म प्रेमियों ने आहूतियाँ दीं। बुधवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ था कार्यक्रम। इस अवसर पर शांति कुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान पं.श्याम बिहारी दुबे के मार्गदर्शन में हुआ यज्ञ। सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पं. श्याम बिहारी द्वारा संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा एवं प्रवचन का अयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी प्रबुद्धजनों  ने भाग लिया।
 
यहां विशेष बात यह है कि कार्यक्रम में हरिद्वार से पधारे पं.श्याम बिहारी सन 1982 में गायत्री परिवार से जुड़े हैं, इससे पूर्व वे प्रशासनिक सेवा में अधिकारी थे। आप पिछले चार माह से विदेश यात्रा पर थे, जहां इन्होने दस देशों की यात्रा कर गायत्री परिवार का जबरदस्त प्रचार-प्रसार किया एवं अनेक लोगों को गायत्री परिवार से जुडऩे की प्रेरणा दी। 
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विद्वत जनों में भोपाल से पधारे श्री प्रभाकांत तिवारी, कैलाश नारायण शर्मा सहित श्री महेश राठौर, श्री हेमलाल तत्वदर्शी, श्री विष्णु शर्मा सहित अनेक विद्वतजनों ने उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। 
चार दिवसीय इस कड़ी में आज शुक्रवार को प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक महायज्ञ होगा। इसके बाद मध्यान्ह भोजन अवकाश तत्पश्चात गुरुदीक्षा, दीपयज्ञ एवं अंत में संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा की जावेगी।
कार्यक्रम कें अंतिम दिवस शनिवार को पूर्वानुसार कार्यक्रम होगा और अंत में पूर्णाहुति के बाद भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। 

Be the first to comment on "श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ में बह रही है ज्ञान की गंगा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!