श्रीमति डॉ. एस बी ताम्बी पर महाविद्यालय सुचारू रूप से नही चलाने का आरोप

पति ताम्बी भी आरोपो के घेरे में 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आर ए के कृषि महाविद्यालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर मा. मुख्यमंत्री कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया आर ए के महाविद्यालय की अधिष्ठाता श्रीमति डॉ. एस बी ताम्बी द्वारा महाविद्यालय सुचारू रूप से नही चलाया जा रहा है।
(श्रीमति डॉ. एस बी ताम्बी)
उन पर तानाशाही, मनमानी व भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है छात्र, छात्राए समय-समय पर कुलपति महोदय को भी अवगत कराते हुए आयें है। लेकिन अभी तक अधिष्ठाता डॉ. एस बी ताम्बी पर कोई कार्यवाही नही की गई हेै, इन्होंने कभी कोई कक्षा नही ली व इनके अधिनस्त पति मिस्टर ताम्बी भी कोई कक्षा नही लेते है बिना कक्षा के मिडटर्म परीक्षा व प्रायोंगिक परीक्षा सम्पन्न कराना इनकी आदत में है।
(मिस्टर ताम्बी )
विश्वविद्यालय से विकास के नाम पर हर साल आने वाले कराडों रूपयों का फर्जी बील व व्हाउचर से निकाले जाते है। छात्रावास के मरम्मत व साफ-सफाई के नाम पर लाखों रूपयें जेब में भर लियें जाते है और कागजों में ही सब कुछ हो जाता है। छात्रो के बीच गुटवाची व झगडें करवाना व कॉलेज के माहोल बिगाडने में सहयोग करती है, छात्रों द्वारा कुलपति व आगे शिकायत करने पर विषय रोकने की व डीग्री समाप्त करने की धमकियों दी जाती है। छात्रो को मानसीक तोर पर प्रताडित किया जाता है। पुलिस को बार बार बुलाकर केस बनाने की धमकी छात्रों को बराबर मिलती रही है। पहले भी इन्ही कारणो से कॉलेज मे ताला जडकर व परीक्षा बहिस्कार कर आंदोलन कियें जाते रहे है। छात्रो को नुक्सान भी ऊठाने पडे पर अधीष्ठाता को इन से कोई फर्क नही पडा इनकी महाविद्यालय संचालित करने मे कोई रूची नही दिखाना इनका शोक बन गया है। पहले भी डॉ. एस बी ताम्बी व उनके पति प्रो. ताम्बी पर इनके पूर्व अधिष्ठाता मन्दसौर कॉलेज से भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटाया गया था और अभी तक इनकी रिकवरी होती रही थी। इनके अमिनियतताओं करने की आदत आज भी नही गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 5 दिन के अन्दर के अल्टीमेटम के साथ पद से हटाने की मांग की गई हे !
अन्यथा 6 वें दिन से परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन व अधिष्ठाता की होगी। ज्ञापन सौपने वालों मे  विद्यार्थी परिषद के सेकडों कार्यकर्ता व कृषि महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहें ज्ञापन सौपने वालों में जिला संयोजक कुलदीप सिंह राजपूत, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमित दांगी, नगर मंत्री सत्यम राठौर, लोकेन्द्र सिह राजपूत, सुरेश दांगी, नरेन्द्र मेवाडा, गोरव चौहान, राहुल पटेल, हरे कृष्ण यादव, सरवेश व्यास, शुभम धाडा, चेतन जोशी, राजकुमार राजपूत, राजेश मेवाडा, पंकज सोनी, शिवम धाडी, लक्की सक्सेना, आनन्द पाठक, गोतम पनवासिया, रीषि सोनी, आकाश शर्मा, कार्तिक गौर आदि कार्यकर्ता मोजूद रहें।

Be the first to comment on "श्रीमति डॉ. एस बी ताम्बी पर महाविद्यालय सुचारू रूप से नही चलाने का आरोप"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!