श्री राम कथा सीहोर स्थित लवकुश भवन में

Rohit kushwaha
संगीत में श्री राम कथा के पंचम दिवस के अवसर परम पूज्यपाद महाराज के
कृपापात्र श्री उद्धव दास जी ने बताया कि बालक के जीवन में संस्कारों का
बहुत महत्व I सभी माता पिता को अपने बच्चे के समस्त संस्कार संपन्न करना
चाहिए जिससे योग्य देशभक्त व ईश्वर भक्त उत्पन्न होते हैं उन्होंने बताया
कि संस्कारों की कहानी का मूल्य कारण श्रीराम चरित सेंड मानस का पठन पाठन
और मनन नहीं करना है अतः सभी माता-पिता को अपने बालको अपने अपने धर्म
ग्रंथों व नियमों का पालन करवाना चाहिए दूसरे प्रसंग में उन्होंने कहा कि
भगवान नाम की बड़ी महिमा होती है इस कारण हर मनुष्य को चलते-फिरते
सीताराम का भजन करना चाहिए क्योंकि वेद और पुराण आनंद है राम नाम इस लोक
में माता-पिता है और परलोक में सभी माता पिता के समान हमारी रक्षा करते
हैं राम नाम इस कलिकाल मैं सभी पूजा और तीर्थों का मूल्य कथा में
रामनिवास धाम के संत श्री छवि दास जी भी पधारे थे इस मौके पर उन्होंने
बताया कि मनुष्य का जीवन का आधार नाम जपना है चाहे हम कैसे भी परिस्थिति
मैं हूं हमें नाम का सहारा नहीं छोड़ना चाहिए इस विषय में उन्होंने श्री
राम चरित्र मानस के विभिन्न पात्रों के माध्यम से नाम की महिमा बताई कथा
में रामबाबू सक्सेना समाजसेवी ने महाराज श्री का स्वागत किया तत्पश्चात
भगवान की आरती और प्रसाद वितरण किया गया और बड़ी संख्या में महिलाएं
उपस्थित रहेंगे

Be the first to comment on "श्री राम कथा सीहोर स्थित लवकुश भवन में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!