संभाग आयुक्त , भोपाल का कृषि महाविद्यालय में भ्रमण

सीहोर। स्थानीय आर.ए.के कृषि महाविद्यालय , सीहोर में दिनांक 2 मार्च 17 को भोपाल के संभाग आयुक्त अजात शत्रु, संयुक्त संचालक कृषि विभाग बालपण्डे एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ.श्रीमती एसबी ताम्बी के द्वारा सुव्यवस्थित चल रहे शिक्षण , अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान महाविद्यालय में पदस्थ समस्त प्राध्यापक , वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त के द्वारा कृषकों की आय दोगुनी करने के संबंध में समस्त वैज्ञानिकों से विस्तृत चर्चा की गई।

जिसमें शिक्षण, मृदा, स्वास्थ,उन्नत बीज, जल प्रबंधन, के साथ-साथ फसल कटाई उपरांत प्रबंधन विषय पर गहनता से चर्चा कर इस विषय पर अनुसंधान हेतु प्रोत्साहित किया गया।

तत्पश्चात संभाग आयुक्त , संयुक्त संभाग आयुक्त , जिलाधीश महोदय, एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बीज प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का गहनता से अवलोकन किया गया।

इस दौरान डॉ. मो.यासीन चना प्रजनक द्वारा चने पर किये गये अनुसंधान कार्यो एवं डॉ. एस आर रामगिरी सोयाबीन प्रजनक द्वारा सोयाबीन पर किये गये अनुसंधान कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई

 

जिसकी सराहना की गई और उल्लेखनीय है कि कृषि महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर एवं वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ आरसी जैन को अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में हाल ही में मिले

डॉ. राधा कृष्णन एवं सिस्टर निवेदिता आवर्ड एवं उनके द्वारा किये जा रहे मृदा विज्ञान अनुसंधान कार्यो हेतु सम्मानित कर उन्हें बधाई दी तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों , वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए जिलाधीश महोदय को उपर्युक्त श्रेष्ठ कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए संस्था को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पुरस्कार हेतु नामाकिंत करने की अनुशंसा की।

Be the first to comment on "संभाग आयुक्त , भोपाल का कृषि महाविद्यालय में भ्रमण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!