सऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास ‘धमाका’

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक सुरक्षा मुख्यालय के पास ख़ुद को उड़ा लिया है.

सोशल मीडिया में काला धुंआ और जली हुई कारों का वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में कार पार्किंग में एक गाड़ी में लगी आग दिख रही है जिसके पास दो शव दिखाई दे रहे है.

कुछ अन्य वीडियो में इलाके में एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

स्थानीय टीवी चैनल अल-अरबिया टीवी के अनुसार हमलावर ने बम से खुद को तब उड़ाया जब सुरक्षाकर्मी इफ़तार कर रहे थे.

सरकार से जुड़े सब्क़ न्यूज़ और ओकाज़ अख़बार ने इसे आत्मघाती हमला बताया है.

लेकिन इस धमाके के बारे में विरोधाभासी खबरें भी हैं.

ये भी कहा जा रहा है कि मस्जिद के पास हरम की पार्किंग में एक कार में आग लग गई.

फिलहाल सऊदी सरकार की ओर से हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

मदीना इस्लाम धर्म में मक्का के बाद सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगह है. यहां पैगंबर मुहम्मद को दफ़नाया गया था.

सोमवार को ही इससे ठीक पहले पूर्वी शहर कतीफ़ में एक शिया मस्जिद के पास आत्मघाती हमला होने की ख़बरें आई थीं. कतीफ़ में काफ़ी संख्या में अल्पसंख्यक शिया मुसलमान रहते हैं.

इस हमले में हमलावर की मौत हो गई है लेकिन अन्य किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

Be the first to comment on "सऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास ‘धमाका’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!