सनातन धर्म ग्रंथ के पात्रों पर आधारित लघु फिल्म में अश्लीलता व अपमानजनक चित्रण पर मुस्लिम समाज उत्तरा विरोध में

Bhopal : सोशल साइट youtube पर वायरल एक लघु फिल्म MAMA’S BOYS (मामा’ज बॉयज) जो लगभग 16 मिनट फिल्म प्रदर्शन में सनातन धर्म में मान्य ग्रंथों में महाभारत के पात्रों के नाम से कलाकारों ने अश्लीलता व अपमानजनक चित्रण कर सनातन धर्म का अपमान व उसके अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है ! थाना प्रभारी अशोका गार्डन भोपाल को दिया गया ज्ञापन पत्र में मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने सोशल साइड youtube पर वायरल लघु फिल्म MAMA’S BOYS के डायरेक्टर अक्षत वर्मा, निर्माता आशी दुआ, कलाकार अदिति राव हैदरी, नीना गुप्ता, अनमोल पराशर, अरुणदेव सिंह, अक्षय ओबराय, विशाल सिंह एवं अन्य के विरुद्ध अश्लीलता फैलाने धार्मिक भावनाएं भड़काने और अनुयायियों की आस्थाओं को आहत कर संगीन अपराध है ! यह सोची समझी हुई रणनीति के तहत एक सुनियोजित षड्यंत्र है ! उनके द्वारा भारतीय संस्कृति पर हमला यह जन-मानस को उकसाने का एक प्रयास है, जिसे भारतीय गंगा जमुनी तहजीब कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ! उनके खिलाफ IPC की धारा 295 A, 296 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए साथ ही सोशल मीडिया साइट youtube से डिलीट करने हेतु दिशा निर्देश दिए जाएं !

 

mamm

 

 

Be the first to comment on "सनातन धर्म ग्रंथ के पात्रों पर आधारित लघु फिल्म में अश्लीलता व अपमानजनक चित्रण पर मुस्लिम समाज उत्तरा विरोध में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!