सफाई अभियान के अन्तर्गत फारेस्ट कालोनी में सांसद प्रतिनिधि अरोरा ने स्वयं सफाई अभियान

 

भाजपा सरकार की जनहितेशी योजनाओं  की जानकारी, गरिबों को मिलेगी समय पर पेंशन

सीहोर। सीहोर नगर क्षेत्र में समस्त वार्ड में निरंतर चलाये जा रहे सघन सफाई अभियान के अतन्तर्गत आज प्रमुख वार्ड 6, 16, 34 एवं 22 में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड नं. 14 फारेस्ट कॉलोनीद्व, डोहर मोहल्ला, गंज सहित कई क्षेत्रों में स्वयं सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने सफाई अभियान में भाग लेते हुए सफाई कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद सुनीता संतोष शाक्य के साथ सफाई अभियान में भाग लिया एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर श्री अरोरा व नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा का अभार मानते हुए सफाई कार्य किये जाने पर बड़ चड़ेकर हिस्सा लिया एवं इस अवसर पर वार्ड नं. 12 में बड़ी संख्या में गरीब महिलाओं, वृद्धजनों ने श्री जसपाल सिंह अरोरा नगर पालिका से मिलने वाली पेंशन में पोस्ट आफिस द्वारा चक्कर लगवाये जाने की शिकायत की। जिस पर श्री अरोरा ने तत्काल संबंधित पेंशन अधिकारी, नपाकर्मचारी व पोस्ट आफिस के अधिकारियों  से दूरभाष पर बात की और तत्काल पेंशन बांटने के आदेश करवाये और कहा कि सभी पेंशन के पात्र हितग्राही सम्बंधित  पोस्ट आफिस जाये और समय पर आपकी पेंशन प्राप्त करें। श्री अरोरा ने वार्ड के नागरिकों की समस्याऐं सुनी और उन्हें म.प्र.सरकार की जनकल्याणकारी नितियों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि सीहोर नगर पालिका में महिलाओं व युवाओं के लिये ऋण, आवास व रोजगार सम्बंधित अनेक लाभकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। आप लोग अपने क्षेत्रीय पार्षद व नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराकर इन योजनाओं का लाभ उठायें। श्री अरोरा ने नागरिकोंसे अपील करते हुए कहा कि बरसात का समय सर पर है। सीहोर में विकास की अनेक योजनाऐं संचालित की जा रही है। जिस कारण नागरिकों को अभी कुछ समय तो परेशानी हो सकती है। नपाध्यक्ष के द्वारा सिवेज कम्पनी के कर्मचारियों को सख्त से सख्त चैतावनी दी जा चुकी है कि शहर के प्रत्येक वार्ड के रोड़ो की शीघ्र मरम्मत की जाये, ताकि नागरिकों को बरसात के समय परेशानी ना हो सके।  सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, वार्ड पार्षद श्रीति सुनीता संतोष शाक्य के साथ वार्ड में सफाई अभियान में क्षेत्र से सेजुबाई, पिंकी, कान्ता बाई, पूजा, रेसम बाई, शशी बाई, गीता बाई, रामबाई, रामस्वरुप, राजेश राठौर, शांतिलाल राठौर, दुर्गा सिंह परमार, अमित राठौर, राजु चौरसिया, प्रकाश मालवीय, जीवन मालवीय, विक्की राठौर, भगत परमार, रिंकु परमार, शिवम राठौर आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Be the first to comment on "सफाई अभियान के अन्तर्गत फारेस्ट कालोनी में सांसद प्रतिनिधि अरोरा ने स्वयं सफाई अभियान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!