समाधी स्थल के विकास में 20 लाख की घोषणा करने पर धन्यवाद दिया

 
आनन्द भैया गॉधी For Httvnews.com
सीहोर। 1857 की क्रांति में देश की स्वतंत्रता के लिये शहीद हुए क्रांतिकारियों के समाधी स्थल पर केन्द्रीय वनमंत्री श्री अनिल माधव दबे ने उपस्थित होकर शहीदो को नमन किया और समाधी पर पुष्पचक्र चढ़ाया। 
सीहोर सिपाही बहादुर सरकार के इतिहास पर प्रकाशित तथ्यात्मक किताब जिसे मध्य प्रदेश शासन ने प्रकाशित कराया है उसके संदर्भ का उल्लेख करते हुए श्री अनिल जी दबे ने सीहोर में हुई क्रांति की घटना की तुलना देश की बड़ी क्रांतिकारी घटनाओं से करते हुए कहा कि देश तभी आगे बढ़ सकता है जब वह अपने पूर्वजों को याद रखना सीखे। 
kurbani
तिरंगा यात्रा की शुरुआत के पूर्व बाल विहार मैदान में श्री दबे ने सीहोर के सिपाही बहादुर सरकार समाधी स्थल के विकास के लिये 20 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होने कहा सीहोर में लोग शहीद समाधी स्थल को देखने आयें यह पूरे नगर के लिये गौरव की बात होगी। इसलिये समाधी स्थल को अच्छी तरह विकास कराना चाहिये। यहॉ उनके साथ प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, सांसद आलोक संजर, विजेश जी लूणावत, हितेश वाजपेयी, रुगनाथ भाटी, सुदेश राय विधायक, भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, श्रीमति उषा सक्सेना, पूर्व विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला वरेठा, सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े, पुलिस अधीक्षक व पत्रकारगण उपस्थित थे सहित सैकड़ो राष्ट्रभक्त मौजूद थे। 
kurbnai
शहीद समाधी स्थल के लिये उनकी इस घोषणा पर बसंत उत्सव आयोजन समिति, सिपाही बहादुर सरकार स्मारक निर्माण समिति के सदस्यों सहित नगर के पत्रकार संगठनों, सामाजिक संगठनों, बुद्धीजीवियों ने शासन और जिला प्रशासन दोनो का आभार व्यक्त किया है।

Be the first to comment on "समाधी स्थल के विकास में 20 लाख की घोषणा करने पर धन्यवाद दिया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!