सरकार के आतंक से शहीद हुए किसान ओम वर्मा

सीहोर ब्लाक कांग्रेसकमेटी नें जलाया शिवराज का पुतला
सीहोर। किसान आन्दोलन के दौरान पुलिस के आतंक से शहीद 6 किसानों के
परिवारों व किसानों से मिलने मंदसौर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री राहुल गांधी को भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इसारे पर
नही मिलने दिये जाने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा झूठे
भाषण सम्राट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया और जय
जवान जय किसान व शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। इस अवसर
पर कार्यक्रम के  आयोजक ब्लाक अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि किसान अपनी हक
की लड़ाई को लेकर शिवराज सरकार टालमटोल ना करे। कांग्रेस किसान भाईयों के
हर सुख दुख साथ थी,है और रहेगी। किसान भाईयो पर हो रहे अत्याचार को कभी
भी कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। किसान भाई और देश की भोली-भाली जनता अब
मोदी जी एवं शिवराज के झूठे भाषणों एवं गंदी राजनीति का ही परिणाम है।
यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व में ही किसान व गरीब
जनता के हित में काम करते तो यह नोबत ही क्यों आती ऐसा जन आक्रोश
कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी देखने नही मिला,कांग्रेस हमेशा ही गरीब व
किसानों के हित में काम किया है। वही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम
वर्मा ने सभी किसान भाईयों एवं नागारिकगणों को विश्वास दिलाते हुए कहा है
कि हम आपकी हक की
लड़ाई में साथ थे,है और रहेगें। शिवराज सरकार का विरोध जताने व पुतला
जालाने वालो में प्रमुख रूप से कांग्रेस के सभी वरिष्ठजजनों में
म.प्र.कांग्रेस सचिव राहुल यादव,जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुर,दमोदार
राय,कमलेश कटारे,भूरा यादव,डॉ.अनीस खान,पवन राठौर,पार्षद आरती नरेन्द्र
खंगराले,सीताराम भारती,ओंकार यादव,मुकेश ठाकुर,प्रीतम दयाल चौरसिया,केके
गुप्ता,मन्ने खाँ,भगत सिंह तोमर,धरमसिंह भैया,मुमताज भाई,रवि धूत एवं
आशीष गुप्ता सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Be the first to comment on "सरकार के आतंक से शहीद हुए किसान ओम वर्मा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!