सरपंच संघ करेगा आज 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं का वहिष्कार

एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

सीहोर। सरपंच संघ सीहोर द्वारा ज्ञापन सौपकर 02 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा कि पूरे म.प्र. में वहिष्कार किया जायेगा । जिला सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि आज सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष महेश दुबे व दिनेश मेवाड़ा के  नेतृत्व में सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम श्री खत्री को सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि 1993 -94 में ग्राम स्वराज के अंतर्गत पंचायत को दिये गये अधिकार छीने जा रहे है, ग्राम पंचयतों में सरपंच अधिकारों वंचित हो गये है, जिससे ग्राम विकास नही हो पा रहा है, त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रदत्त ग्राम पंचायतों के अधिकारों को जस का तस किया जाये। पूर्व में भी जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई निराकरण नही किया गया।
wer
 इन सब मांगो को लेकर आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाओं का सरपंच संघ द्वारा ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष महेश दुबे एवं सरपंच दिनेश मेवाडा के नेतृत्व में वहिष्कार किया जायेगा। यदि सरपंच संघ की मांगो को पूरा नही किया गया तो समस्त म.प्र. के सरपंच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह निवास पर पहुच कर अपनी समास्याओं से अवगत कराएगें । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी, जिला महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश मेवाड़ा, ब्रहाम्ण समाज अध्यक्ष महेश दुबे के साथ सीहोर ब्लाक जनपद के समस्त सरपंच उपस्थित होगें। 
wer

Be the first to comment on "सरपंच संघ करेगा आज 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं का वहिष्कार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!