सलमान खान के ‘बीईंग ह्यूमन’ पर मंडराया खतरा,बीएमसी ने डाला काली सूची में

मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सलमान खान के नामी एनजीओ बीईंग ह्यूमन को काली सूची में डाल दिया है।

बीईंग ह्यूमन पर आरोप है कि उसने बीएमसी के साथ वादाखिलाफी की है इसके खिलाफ एनजीओ को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है।

 

सलमान खान का ये एनजीओ गरीबों के इलाज का खर्च उठाता है सलमान अपने क्लोदिंग ब्रांड से भी कपड़े बेचकर इस फाउंडेशन के लिए पैसा जुटाते हैं हर साल ये फाउंडेशन सैंकड़ों गरीबों के इलाज कराता है जिसमें कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज शामिल है।

 

खबर के मुताबिक बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन को बांद्रा इलाके में डायलसिस यूनिट लगाने थे, जिनके माध्यम से गरीब लोगों का सस्ते दर पर इलाज किया जाना था लेकिन फाउंडेशन इन यूनिट्स को लगाने में नाकाम साबित हुआ।

 

दो साल पहले बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 12 डायलिसिस सेंटर खोलने का फैसला किया था सलमान खान के एनजीओ को पाली हिल में 24 डायलिसिस मशीन लगानी थी।

 

बीएमसी ने इस मामले में एनजीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही संस्था का डिपोजिट भी जब्त कर लिया है।

Be the first to comment on "सलमान खान के ‘बीईंग ह्यूमन’ पर मंडराया खतरा,बीएमसी ने डाला काली सूची में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!