साक्षात्कार हेतु 28 अक्टूबर तक करें आवेदन

Woman during job interview and four elegant members of management; Shutterstock ID 370947476; PO: angelikiJ-for robin kawakami

भोपाल :

म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के घोषित परिणाम में चयनित अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2017 तय की गई हैं। साक्षात्कार हेतु प्रावधिक अर्ह आवेदकों हेतु अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म डाउनलोड करके विधिवत भरकर अनुप्रमाणन फार्म ,व्यक्तिगत विवरण फार्म, उसके साथ जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, निःशक्त अभ्यर्थी नि:शक्तता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , बैंक खाता विवरण के पृष्ठ की छायाप्रति, एवं परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति एवं भूतपूर्व सैनिक आवेदन भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र, शासकीय सेवक सेवा का प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्त प्रमाण पत्र जिसकी आवेदन पत्र में जानकारी दी गई है, उनके समर्थन मे इनकी सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न कर 28 अक्टूबर तक आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेगें।

जिन आवेदकों के अभिलेख अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होगें उनके विषय में यह माना जाएगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाहते हैं। अतः उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी एवं अभिलेखों की आयोग कार्यालय द्वारा सूक्ष्म जांच पश्चात सही पाई जाने पर ही आवेदक को साक्षात्कार की पात्रता होगी। साक्षात्कार की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।

Be the first to comment on "साक्षात्कार हेतु 28 अक्टूबर तक करें आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!