सार्इं पार्क बदहाल, सांप-बिच्छू का डर

भोपाल। नगर निगम पार्कों को संवारने में सलाना करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। बावजूद अधिकांश पार्क बदहाल हैं। शाहपुरा-सी सेक्टर के सार्इं पार्क की भी हालत ऐसी ही है। यहां सांप -बिच्छू निकल रहे हैं। बाउंड्रीवॉल नहीं होने से आवारा पशुओं का जमावड़ा है। झूले टूटे और गंदगी का अंबार है। रहवासियों का कहना है कि एक माह पहले विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह पार्क संवारने के नाम पर तालियां बटोरकर चले गए, उसके बाद मुड़कर नहीं देखा।

जीतने के बाद ईद के चांद हुए जनप्रतिनिधि

कॉलोनी में गंदगी, बदहाल पार्क से नाराज लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि ईद का चांद हो रहे हैं। वोट मांगते समय तरह- तरह के आश्वासन दिए, जिनमें एक भी पूरा नहीं किया गया।

स्वच्छता अभियान की खुली पोल

यहां पर स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आई। पॉश कॉलोनियों में भी नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं हो रही है।

नतीजन जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। पार्क के मेन गेट और आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां पर मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को गंभीर बीमारियां होने का भय सता रहा है।

बजट दो साल पहले हो चुका है मंजूर

रहवासियों ने इस संबंध में बताया कि सार्इं पार्क को संवारने के लिए दो साल पहले बजट मंजूर हो चुका है।

लगभग 20 लाख रुपए से पार्क का विकास कराया जाना है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों की उदासीनता के कारण पार्क में अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

Be the first to comment on "सार्इं पार्क बदहाल, सांप-बिच्छू का डर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!