साल के अंत तक देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी टॉर्क

पुणे। इस साल के अंत देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक आ जाएगी। पुणे की स्टार्ट-अप टॉर्क मोटरसाइकिल टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जिसमें ढेरों आकर्षक फीचर्स हैं।
टी6एक्स एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने पर करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधा होगी। ऑल-डिजिटल डिस्प्ले राइडर को जरूरत की सारी जानकारी देगा। क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर की मदद से नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी इस बाइक के प्रोटोटाइप मॉडल और सर्टिफिकेशन पर काम कर रही है। पिछले दिनों टी6एक्स का स्केच जारी किया गया था, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस बाइक पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि सरकार की मदद मिले तो जल्द ही यह बाइक भारतीय सड़कों पर भागती नजर आएगी।
यदि सब कुछ कंपनी की तैयारियों के हिसाब से चलता है तो टॉर्क टी6एक्स साल के अंत तक पेश कर दी जाएग। लेकिन, इसका प्रोडक्शन 2017 की पहली छमाही में शुरू होगा। हाल ही में बेंगलुरू के एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पेश की थी। यह स्कूटर जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Be the first to comment on "साल के अंत तक देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी टॉर्क"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!