सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में 30 हजार आवास बनेंगे

भोपाल : सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले चरण में 30 हजार आवास बनाये जायेंगे। आवास बनाने का कार्य तेजी से जारी है। यह जानकारी आज उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक में दी गयी। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय में किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक सर्वश्री रामलल्लू वैश्य, कुँवर सिंह टेकाम, राजेन्द्र मेश्राम, श्रीमती सरस्वती सिंह भी मौजूद थीं।

शिलान्यास एवं लोकार्पण

प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों के 66 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 24 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 39 मजदूरों को साइकिल वितरित की। प्रभारी मंत्री ने डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में इस फण्ड में 303 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हैं। इनमें से 277 करोड़ रुपये की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है।

Be the first to comment on "सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में 30 हजार आवास बनेंगे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!