सिपाही ने एटीएम से चुराए थे 13.50 लाख

भोपाल । राजधानी के पिपलानी पेट्रोल पंप के पास चार दिन पूर्व आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से हुई 13.50 लाख रुपए की चोरी का क्राइम ब्रांच टीम ने पर्दाफाश कर दिया है। चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस वारदात में पुलिस विभाग का ही एक सिपाही शामिल है। क्राइम ब्रांच ने सिपाही समेत दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। ग्वालियर का है सिपाही : सूत्रों की मानें, तो आरोपी सिपाही ग्वालियर जिला पुलिस का है, जो भोपाल जिले में अटैच है। वहीं उसका साथी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीनों में कैश अपलोड करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। पिपलानी पुलिस इन आरोेपियों से पूछताछ और पैसों की रिकवरी में जुटी हुई है। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया है। मालूम हो कि 22-23 सितंबर की दरमियानी रात आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम की सेफडोर का पासवर्ड डालकर रुपए चोरी किए गए थे।

पूरा घटनाक्रम एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

पूछताछ कर छोड़ चुकी थी पिपलानी पुलिस

सूत्रों की मानें, तो संदेह के आधार पर पिपलानी पुलिस ने कैश अपलोड करने वाली कंपनी के कर्मचारी से पूछताछ की थी। घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। ऐसे में क्राइम ब्रांच द्वारा पुष्टि के बाद उक्त कर्मचारी को पकड़ा गया है।

इससे पिपलानी पुलिस की किरकिरी होना सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी। लाजमी है।

Be the first to comment on "सिपाही ने एटीएम से चुराए थे 13.50 लाख"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!