सीएमएम जबलपुर भर्ती – 36 स्टेनो, एमटीएस और मजदूर पदों पर वेकेंसी – अंतिम तिथि – 18 फ़रवरी 2017

सीएमएम जबलपुर भर्ती – 36 स्टेनो , एमटीएस और मजदूर पदों पर वेकेंसी
– कॉलेज ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट (सीएमएम) जबलपुर के अर्न्‍तगत मिनिस्‍ट्री ऑफ डिफेंस ने 36 स्‍टेनों,एमटीएस,मजदूर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 18 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। सीएमएम जबलपुर भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – स्टेनो, एमटीएस और मजदूर।
योग्‍यता – 10वीं / 12वीं / डिप्लोमा।

स्थान – जबलपुर (मध्य प्रदेश)।
अंतिम तिथि – 18 फ़रवरी 2017
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।
सीएमएम जबलपुर भर्ती – 36 स्टेनो , एमटीएस और मजदूर पदों पर वेकेंसी
कुल पद – 36 पद
पद का नाम –
1- लाइब्रेरियन और इनफार्मेशन असिस्‍टेंट – 01 पद
2- स्टेनो – द्वितीय – 01 पद
3- एमटीएस (मैसेंजर) – 10 पद
4- एमटीएस (चौकीदार) – 05 पद
5- एमटीएस (माली) – 05 पद
6- एमटीएस (सफाईवाला) – 08 पदों
7- नाई – 03 पद
8- ट्रेडस्‍मैन मेट (तत्कालीन मजदूर) – 02 पद
9- बेलदार – 01 पद
लाइब्रेरियन और इनफार्मेशन असिस्‍टेंट के लिए – योग्‍यता – 10वीं पास या दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स लाइब्रेरी साइंस में वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400
स्टेनो के लिए – द्वितीय – योग्‍यता – 12वीं कक्षा पास। वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400
एमटीएस (मैसेंजर) के लिए – योग्‍यता – 10वीं कक्षा पास। वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे1800
नोट – इसके अलावा अन्य विवरण के लिए विज्ञापन में ध्‍यान से देखना चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा।
सीएमएम जबलपुर भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 18 फरवरी 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।
पता – send to The Commandant College of Materials Management Jabalpur-482001 on or before 18 February 2017

Be the first to comment on "सीएमएम जबलपुर भर्ती – 36 स्टेनो, एमटीएस और मजदूर पदों पर वेकेंसी – अंतिम तिथि – 18 फ़रवरी 2017"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!