सीहोर एलआईसी कार्यालय में जोरदार नारेबाजी

नया ट्रांसपोर्ट एक्ट फांसी का फंदा-गुप्ता

दो सितंबर की हड़ताल के समर्थन में जोरदार नारेबाजी

सीहोर । स्थानीय एलआईसी कार्यालय में भोजनावकाष के दौरान दो सितम्बर की हड़ताल को कामयाब बनाने के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई । आन्दोलित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के मंडलीय संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जल्द ही नये ट्रांसपोर्ट बिल की तैयारी कर ली है, जिससे सभी ट्रांसपोर्ट से जुडे छोटे मध्यम व बडे़ वर्तमान व्यवसायी चौपट हो जायेंगे । भीमकाल ओला उबर माईकेब जैसी भीमकाय कंपनियांे के पहले ही अनुमति दी जा चुकी है, वर्तमान लाइसेंस दो साल में जमा होंगे व नये सिरे से परीक्षा ली जायेगी, वर्तमान वाहन जो चल रहे हैं उन्हें भी बन्द कर दिया जायेगा व नये वाहन खरीदने को मजबूर किया जायेगा, ऐसे तमाम प्रावधान किये गये हैं जिससे वर्तमान ट्रांसपोर्ट उद्योग पूरी तह बरबाद हो जायेगा, तथा विदेषी देषी भीमकाय कंपनियों पर भारी मेहरबानिया की जायेंगी, नया विधेयक वर्तमान समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए फांसी का फंदा साबित होगा जो करोड़ों लोगों की आजीविका छीन लेगा । इसलिये सभी टांसपोर्ट से जुडे़ लोगों से अपील है कि दो सिंतबर को होने वाली आम हड़ताल में जोरदार भागीदारी कर नये ट्रांसपोर्ट विधेयक को गर्त में पहॅुचा दें ।

LICCC

साथी मंगेष मोहर्रिर यूनियन अध्यक्ष ने जोरदार नारेबाजी करवाते हुए कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, विदेषी निवेष, खुदरा व्यापार में भारी कंपनियों के प्रवेष, मंहगी षिक्षा ने आम आदमी के जीवन को दूभर बना दिया है । अब हडताल ही हमारा हथियार है उसे भी सरकार छीनना चाहती है । नारेबाजी करने वालों में प्रमुख रूप से साथी प्रेम नारायण परमार, भवानी प्रसाद यादव, मंगेष मोहर्रिर, सिल्वेरियुस खेस्स, हेमलता वषिठ, रोषनी देषमुख, राजकुमार बाथम, लक्ष्मीनारायण मालवीय, राकेष राठौर, सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रभु लाल, बहादुर सिंह पौडवाल, उमेष कुषवाहा, लक्ष्मी नारायण मेवाडा, बालमुकुन्द मिश्रा, कुषल भारती आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Be the first to comment on "सीहोर एलआईसी कार्यालय में जोरदार नारेबाजी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!