सीहोर तिरंगा यात्रा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत

 
 अमर शहिदों को श्रद्धांजलि रेली में भाग लेकर भोपाल पहुंचे
सीहोर।  भाजपा नेता मेहफूज बंटी ने बताया कि विगत शुक्रवार को सीहोर में आयोजित तिरंगा यात्रा में अल्पसंख्यक मुस्लिम समूदाय ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं अमर शहीद कुँवर चैनसिंह व उनके अंग रक्षक अमर शहीद, हिम्मत खाँ, बहादुर खाँ की समाधी व मजार पर तिरंगा यात्रा के अवसर पर आये हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री अनिल माधव दवे व प्रभारी मंत्री रामपालसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, के साथ जाकर मुस्लिम समूदाय के द्वारा मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन आर्पित किये  तथा तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि श्री अनिल माधव दवे को अमर शहीद स्थल पर उनके जावाज अंग रक्षक हिम्मत खाँ, बहादुर खाँ व उनके साथियों की वीरता से अवगत कराया तथा नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा चैनसिंह की समाधी स्थल व समाधी माग पर  युद्ध स्तर पर सिमेंट कांक्रि ट कार्य ,पेवर ब्लाक व सौन्दर्यकरण किये जाने पर आभार मानते हुए प्रभारी मंत्री रामपालसिंह व तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि माननीय अनिल माधव दवे जी से सीहोर की ऐतिहासिक वीर शहीद समाधि स्थल सेकड़ाखेड़ी,कुँवर चैनसिंह की छतरी को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने मांग की थी, जिस पर उन्होने बाल बिहार ग्राउण्ड में सभा स्थल पर 20 लाख रुपये वीर शहिदों की समाधी स्थल निर्माण की घोषणा किये जाने पर सभी वर्ग, धर्म व राजनैतिक दलों दलगत भावना से ऊपर उठकर माननीय अनिल माधव दवे का आभार व्यक्त किया। 
तिरंगा यात्रा जो कि बाल बिहार से शुरु होकर भोपाल पहुंची थी, जिसमें सेकड़ों अल्पसंख्यक व सभी धर्मों के व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। भाग लेने वालों में प्रमुख रुप से मेहफूज बंटी, पूर्व पार्षद रिजवान पठान, भाजपा जिला अल्प संख्यक उपाध्यक्ष हूसेन अली जेकी, बिलाल अहमद अबरार भाई, अमानत भाई, दानिश कुरेशी, हाजी मकसूद, सरपंच उस्मान नाज, मुजफ्फर खाँ, आयाज खाँ, सफीक कुरेशी, मूबीन जलपीर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ने यात्रा का स्वागत कर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। 
Kurrr

Be the first to comment on "सीहोर तिरंगा यात्रा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!