सीहोर हेल्थ क्लब में स्वनिर्मित आधुनिक जिम मशीन का शुभारंभ

सीहोर। सीहोर नगर में युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति आती जा रही जागरुकता के चलते शहर को एक और आधुनिक जिम की सौगात मिली। सीहोर में गाड़ी स्थित सीहोर हेल्थ क्लब के संचालक अखलाख खान ने स्वयं बेड लिफ्टिंग एवं बाडिबिल्डिंग के मानक मापदण्ड के अनुसार कई प्रकार की आधुनिक मशीन का निर्माण कर क्लब को एक आधुनिक एवं भव्य स्वरुप प्रदान कर बॉडी बिल्डर एवं वेट लिफ्टर्स को नई सौगात दी है।

इस स्वनिर्मित आधुनिक मशीन से सुसज्जित हेल्थ क्लब का उद्घाटन जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चैयरमेन अखिलेश राय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अखिलेश राय ने सभी स्वनिर्मित मशीनों की प्रशंसा करते हुए जिम संचालक अखलाख खान को बधाई दी। इस अवसर पर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव गणेश चौरसिया, उपाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह चौहान, ए.पी.विश्वकर्मा, विक्की मूलचंदानी, मुकेश राठौर, सोनू पेशवानी, मो.इशाक, इम्रान, इरफान, सुरेश सेन, धर्मेन्द्र मालवीय, हारुन, सईद, नीलू चौरसिया, बंटी कोहली, अशोक साहू, हाजी मो.इकबाल, अख्तर खाँ सहित जिला बॉडी बिल्डिंग ऐसासिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इसी सीहोर से हेल्थ क्लब के बॉडी बिल्डिर मो.जूबेर कुरेशी ने यहाँ नियमित अभ्यास कर मिस्टर इंडिया का खिताब जीत कर तथा दो बार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर क्रम 9 व 7 वाँ स्थान प्राप्त कर विश्व स्तर पर सीहोर का नाम रोशन किया।

Be the first to comment on "सीहोर हेल्थ क्लब में स्वनिर्मित आधुनिक जिम मशीन का शुभारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!