सुखा पेयजल और किसान को लेकर कांग्रेस का जल जन अभियान

पेयजल संकट से निपटने में भाजपा सरकार बिफल
सीहोर जिले में पेयजल की समस्या को लेकर कांगे्रस करेगी जन आन्दोलन-राहुल यादव
सीहोर। म.प्र.कांग्रेस के  अध्यक्ष माननीय अरुण यादव ने समुच्च प्रदेश में भीषण जल संकट सुखा, बिजली के दामों की बढ़ोत्तरी और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सुखा पेयजल और किसान कांग्रेस का जल जन अभियान के रुप में 50 दिवसीय जल जन आन्दोलन अभियान प्रारंभ करने के निर्देश सभी कांग्रस के पदाधिकारियों को दिये है। इसके तहत् जिलों, शहरों, ब्लाकों, तहसीलों और कस्बा स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार भीषण जल संकट को लेकर अपनी अगंभीरता और असवेंदनशीलता का परिचय देते हुए प्रतीकात्मक समाधान की प्रवृति से कार्य कर रही है। जिस कारण समूचे प्रदेश में 48 जिलों के लगभग 24 हजार गावों में इस समय पानी के लिये त्राही-त्राही मची हुई है। बुंदेलखण्ड एवं विंध्य में तो इस जल संकट को लेकर भयावह स्थिति निर्मित हो रही है। अकेले बुंदेलखण्ड में विशेष पैकेज की 100 करोड़ रुपयों की 1269 पेयजल योजनाऐं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सरकार ने कागजों पर बड़ी संख्या में तलाब, कुऐं एवं हेण्डपंप का निर्माण कर दिया है. 90 फीसदी नल-जल योजनाऐं बंद पढ़ी है। नागरिकों और हमारे पशुधन दोनों को ही बद से बदहाल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बिजली के बिलों में लगभग 8 प्रतिशत से अधिक हुई बढ़ोत्तरी के बावजूद भी अधिकांश जिलों में बिजली की आपूर्ति अपर्याप्त गति से प्रदाय हो रही है। वहीं उत्पन्न भीषण जल संकट सुखा और विभिन्न त्रास्दियों से बर्वाद सेकड़ों की संख्या में किसान बैरोजगार युवा आत्महत्या हेतु मजबूर हुए हैं। किन्तु भाजपा नीत राज्य सरकार उनके  आसूं पोछने की बजाय सिर्फ और सिर्फ भाषणों और झुठे आकंडों की बाजीगरी परोस कर उनके गंभीर दर्द घांवों पर मरहम लगाने की जगह उस पर नमक डालने का काम कर रही है। संभवत: प्रदेश के राजनैतिक इतिहास में इससे अधिक भीषण जलसंकट का सामना कभी नहीं करना पड़ा होगा। राज्य सरकार को इन परिस्थितियों का पूर्व अनुमान होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने इस और कोई गंभीर प्रयास नहीं किये। जिसे लेकर प्रदेश के प्रमुख प्रतिपक्षीय कांग्रेस पार्टी राजनैतिक दल के रुप में जनभावनाओं के साथ अपनी सक्रीय सहभागिता दर्ज करायेगी। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि पुरे प्रदेश में सत्तापक्ष से जुड़े नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों, नगर पंचायतों, में जन सहभागिताओं को साथ लेकर पार्टी स्तर पर सशक्त और आक्रमक रोष व्यक्त किया जायेगा साथ ही भीषण जन संपर्क को लेकर महामहीम राज्यपाल से संबोधित ज्ञापन कलेक्टर, एसडीएम को सौंपे जायेगें।
राहुल यादव व मेहफूज कुरेशी बंटी ने सीहेार जिले में जल संकट को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि नगर सीहोर में पेयजल आपूर्ति के लिये पार्वती पेयजल योजना नगर की आवादी के मान को देखते हुए छोटी पड़ रही है। पार्वती परियोजना पर भारी भरकम खर्च के बावजूद नगर के अनेक वार्ड व वस्तियाँ पीने के पानी को तरस रही है। सीहोर क्षेत्र में बहने वाली नर्मदा नदी व कोलार जलाशय का पानी सीहोर वासियों को मिलना चाहिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के समय सीहोर की जनता से अनेक वादे किये थे। जिनमें सीहोर को नर्मदा, कोलार का पानी दिये जाना प्रमुख था। कांग्रेस नेताओं ने जिलाधीश महोदय से मांग की है कि जल संकट को देखते हुए शीघ्र ही नगर व पेयजल संकट से प्रभावित ग्रामों व वार्डों में टेंकर द्वारा पानी मोहिया कराया जाय एवं उन क्षेत्रों में जहां पेयजल संकट है, पानी के स्त्रोत की खोज कर सेटेलाईट बोर करये जायें व जिन नलों से व्यर्थ पानी बह रहा है उनमें टोंटिया लगवाई जाये, सीवन नदी जो कि शहर जीवन दायिनी मानी जाती उसमें शीघ्र ही भगवानपुरा  बैराज से पानी छोड़ा जाये ताकि जल स्त्रों रिचार्ज हो सके। साथ ही सीवन नदी से  पानी चोरी पर अंकुश लगाया जाये। प्रायवेट बोरों को अधिग्रहण कर जनता को पानी मोहिया करया जाये, साथ ही नपा सीहोर द्वारा जनहित में निर्माण कार्यों पर रोक लगाये जाने की भी मांग की है।

Be the first to comment on "सुखा पेयजल और किसान को लेकर कांग्रेस का जल जन अभियान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!