सुरेश जायसवाल को अक्षय कुमार की टायलेट फिल्म में अभिनय पर शहर वासियों ने दी बधाई

सीहोर। शहर के लिसा टाकिज में दिनांक 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित फिल्म  टायलेट एक प्रेम कथा प्रदर्शित हुई। ज्ञातव्य हो कि उक्त फिल्म की  शुटिंग सीहोर शहर में की गई थी। जिसमें मुख्य भूमिका अभिनेता अक्षयकुमार एवं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने निभाई थी। फिल्म की कथा में पत्नि को शौचालय की परेशानी देखते हुए पति द्वारा शौचालय शीट का बाक्स चुराया जाता है, दर्शाया गया है, यह दृश्य अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा अभिनित किया गया है। वहीं चौकीदार के रुप में जुनियर आर्टिस्ट के रुप में शहर सुरेश जायसवाल ने मुख्य भूमिका निभाई, जिसको फिल्म में दो बार दर्शाया गया है। इसी फिल्म में शहर के लक्ष्मण चौकसे ने भी भूमिका निभाई है। सुरेश जायसवाल के अभिनय को अक्षय कुमार द्वारा सराहा गया था। उक्त फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सीहोर क्षेत्र वासियों को सीहोर की झलक व  स्थानीय कलाकारों की कला को पर्दे पर देखने का बेसरबी से इंतजार था, जैसे नागरिकों फिल्म ने सुरेश जायवाल के किरदार को देखा तो खुशी जाहिर करते हुए श्री जायवाल को बधाईयाँ एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की। शीघ्र ही सुरेश जायसवाल का किरदार अन्य फिल्मों जैसे कैदी, चक्की, आदृश्य, संजयदत्त पर आधारित संजय दत्त बायोग्रामी में अभिनेता रणधीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेगें। सुरेश जायवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माँ का आशीर्वाद एवं धर्मपत्नि व कमल राय जिन्होने इस फिल्म के लिये प्रेरित किया था तथा नवोदित कला मंच के सभी साथियों का आभार माना है। श्री सुरेश जायसवाल का शीघ्र ही अनेक संस्थाओं द्वारा भव्य अभिनन्दन किया जावेग।

Be the first to comment on "सुरेश जायसवाल को अक्षय कुमार की टायलेट फिल्म में अभिनय पर शहर वासियों ने दी बधाई"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!