सुसाइड करने वाला स्कूली छात्र नहीं खेलता था ‘ब्लू व्हेल’ गेम!

भोपालदमोह में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले स्कूली छात्र सात्विक पांडे ‘ब्लू व्हेल’ गेम नहीं खेलता था, जिसकी पुष्टि पुलिस मुख्यालय की सायबर सेल को मृतक के मोबाइल की जांच और परिजनों के बयान के बाद हुआ है। दमोह पुलिस के अनुसार मृतक छात्र सात्विक पांडे की मृत्यु की प्राथमिक जांच तथा पूछताछ में ‘ब्लू व्हेल’ गेम खेलना नहीं पाया गया है। अपने बयानों में उसके परिजनों ने ऐसे किसी भी खेल के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है । परिजनों का कहना है कि सात्विक पढ़ाई में कमजोर था और पूर्व में एक बार घर छोड़कर जा चुका था।

सीईआरटी-इन से कराई जाएगी स्कूली छात्रों के मोबाइल की जांच: अब पुलिस कथित ब्लू व्हेल गेम खेले जाने की सच्चाई के लिए मृतक सात्विक और इंदौर में गत 11 अगस्त को आत्महत्या का प्रयास करने वाले स्कूली छात्र के मोबाइल और सोशल मीडिया एकाउंट की जांच कराएगी। दोनों घटनाओं की विस्तृत जांच के लिए पुलिस ने भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय की एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी- इन) की सहायता लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीईआरटी-इन को दोनों छात्रों के मोबाइल, लेपटॉप, आदि के साथ ही पिछले 3 माह का सोशल मीडिया और वॉट्सअप तथा कॉल डिटेल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी

कनीकी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Be the first to comment on "सुसाइड करने वाला स्कूली छात्र नहीं खेलता था ‘ब्लू व्हेल’ गेम!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!